क्या है उड़ता पंजाब - UDATA PANJAB (Punjab's flyer) सच जानिए
क्या है उड़ता पंजाब हकीकत नयी दिल्ली। लंबी कानूनी लड़ाई, राजनीतिक पैंतरेबाजी और सोशल मीडिया पर जमकर मचमच मचाने के बाद डायरेक्टर अभिषेक चौबे और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज होने के लिए तैयार है। लोगों का कहना है कि इससे पंजाब राज्य का नाम खराब हो रहा है, पर अगर कोई सच में असलियत पता करना चाहता है तो जरा आंकड़ों पर नजर डाल ले। जी हां ड्रग्स की लत में 'बर्बादी' का पंख लगाकर पंजाब सच में 'उड़' रहा है। इस हसीन ड्रग तस्कर ने करायी 180 लोगों की हत्या, कहानी जान कांप उठेंगे आप अगर आंकड़ों पर यकीन ना हो तो इस खूबसूरत सी लड़की की कहानी उसी की जुबानी सुन लीजिए। उपर तस्वीर में आप जिस लड़की को देख रहे हैं उसका नाम अंतरा है। वो हेरोइन की लत में इस तरह डूब चुकी है कि उसे अपने-पराए मे फर्क तक नहीं रहा। प्रेग्नेंसी में भी मां लेती रही ड्रग्स, पैदा हुआ नशेड़ी बच्चा आईबीएन7 ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इस बात का खुलासा किया है। चैनल के खुफिए कैमरे के सामने अंतरा ने अपना दर्द बयां किया। अंतरा ने बताया कि हेरोइन बहुत घटिया नशा है, ये लोगों को मजबूर ...