‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ का राजमौली ने दिया ये जवाब"



‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ का राजमौली ने दिया ये जवाब
निर्देशक एस एस राजमौली को खुशी है कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ यह हर तरफ पूछा जाने वाला एक सवाल बन गया है।

नई दिल्ली। निर्देशक एस एस राजमौली को खुशी है कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ यह हर तरफ पूछा जाने वाला एक सवाल बन गया है। उनका मानना है कि यह दिखाता है कि ‘बाहुबली’ ने सफलतापूर्वक भाषायी सरहदों को तोड़ दिया।
राजमौली ने कहा कि वह और निर्माताओं को हर दिन इस सवाल से दो चार होना पड़ता है और इससे वे परेशान नहीं होते क्योंकि यह कहानी के रोचक दूसरे हिस्से की ओर इशारा करता है।


पूर्व में ‘विक्रमारकुडू’, ‘मगधीरा’ और ‘ईगा’ जैसी तेलगू फिल्में निर्देशित कर चुके राजमौली ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि क्षेत्र से उपर उठना संभव है और फिल्म ने इसे सही साबित किया। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि क्षेत्रीयता के पुट के बिना अगर हमारी कहानी में मानवीय भावनाएं हों तो हम इस सरहद को पार कर सकते हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपके पास ऐसी कहानी हो तो यह आगे जाएगी। लेकिन यह एक विचार था किसी ने पहले यह नहीं किया। इसलिए मैं यह नहीं समझा सकता कि एक फिल्मकार के तौर पर यह मुझे कितना आश्वस्त करता है।

Comments

Popular posts from this blog

DOT COM DOT COM

Bhavri Devi

विभत्स हूँ .. विभोर हूँ ... मैं समाधी में ही चूर हूँ .